मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने फूंका ट्रक - mp news katni

कटनी में तेज रफ्तार ट्रक ने पिता के साथ जा रही 5 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी, घटना के बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले

By

Published : Sep 8, 2019, 9:36 PM IST

कटनी। तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम बच्ची को बरही-करेला मार्ग पर रौंद दिया. जिसके बाद आनन फानन में पिता बच्ची को लेकर बरही समुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज लोगों ने ट्रक को आग हवाले कर रास्ता जाम कर दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर करीब 20 मिनट बाद जाम खुलवाया.

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले

घटना बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करेला की है, जहां 5 साल की पूर्णमा अपने पिता राजेश यादव के साथ घर से खेत जा रहे थी, इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें मासूम को गंभीर चोटें आईं थी. जिसके बाद बच्ची को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना से नाराज लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

हंगामा होने के बाद बरही SDOP सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details