कटनी। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग को भोपाल और जबलपुर से मिली रिपोर्ट में 11 लोग संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि अब इस महामारी की चपेट में आ रहे लोग अब सीधा भोपाल और जबलपुर का रुख कर रहे हैं.
सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि आज 11 लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि अब तक जिले में 10 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.