कटनी। एक घर की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. बच्चे सड़क पर खेल रहे थे, तभी उनके ऊपर अचानक दीवार गिरी और मौक पर सभी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये हादसा उमरियापान थाना क्षेत्र की बम्हनी ग्राम पंचायत के बनहरा गांव में उस वक्त हुआ, जब दोपहर तीन बजे जेठू आदिवासी के घर की दीवार गिरी और चार जिंदगियां खत्म हो गईं.
कटनी: कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम - Death due to falling of the wall in Katni
बनहरा गांव में घर की दीवार गिरने से से चार बच्चों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे एक साथ खेल रहे थे. पढ़िए पूरी खबर...
![कटनी: कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम Harvest children die](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8606371-589-8606371-1598704628713.jpg)
कटनी बच्चों की मौत
कटनी में दीवार गिरने से बच्चों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे. बच्चों के शवों को पोस्टमार्डम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 6:53 PM IST