कटनी। कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से फैल रहा है , जिसकी वजह से आये दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, पिछले 24 घंटे में एक साथ 38 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
दरअसल 152 सैंपल की रिपोर्ट में जबलपुर के आईसीएमआर से 18 जिला अस्पताल में रेपिड एंटीजन टेस्ट से 14, टू-नेट मशीन से 3, चिरायु हॉस्पिटल से 2 सहित सुप्रा टेक लेब अहमदाबाद से दो नए कोरोना मरीज मिले हैं.
कटनी में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 628 हुआ कुल आंकड़ा - कटनी में 628 हुए कुल कोरोना मरीज
कटनी जिले में एक बार फिर से 38 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि होई है, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 628 पर पहुंच गया है.
![कटनी में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 628 हुआ कुल आंकड़ा Corona positive case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:35:51:1599905151-mp-kat-02-korona-628-kesh-7204294-12092020132736-1209f-1599897456-684.jpg)
कोरोना मरीज आये सामने
इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण ने 628 का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि 128 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 489 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.