मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो सड़क दुर्घटनाओं में 31 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर - कटनी में सड़क दुर्घटना

प्रदेश में आज दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में 31 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. पहला हादसा कटनी के विजय राघवगढ़ थाना क्षेत्र के झिरिया मोड़ पर हुआ. जहां मजदूरों से भरा एक पिकअप लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं दूसरी एक्सीडेंट बैतूल के बोन्दरी गांव के पास हुआ. जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (road accident in mp)

road accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 2, 2022, 10:45 PM IST

कटनी/बैतूल।प्रदेश में आज दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में 31 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. पहला हादसा कटनी केविजय राघवगढ़ थाना क्षेत्र के झिरिया मोड़ पर हुआ. जहां मजदूरों से भरा एक पिकअप लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं दूसरी एक्सीडेंट बैतूल के बोन्दरी गांव के पास हुआ. जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई. (road accident in mp)

पहला हादसाः तीन मजदूरों की हालत गंभीर
कटनी केविजय राघवगढ़ थाना क्षेत्र के झिरिया मोड़ पर पर पिकअप गाड़ी पलट गई. घायल मजदूर ने बताया कि कैमोर एसीसी के आमेटा प्लांट में मजदूरी के लिए गए हुए थे. यहां से कंपनी के लोगों ने कोरोना टेस्ट कराने के लिए पिकअप वाहन से अस्पताल भेजा. रास्ते में ही ड्राइवर की लापरवाही से वाहन पलट गया. हादसे में सभी लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं. इनमें तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. (road accident in katni)

पीएम मोदी को बताया भगवान का अंश, शिवराज पर भड़की कांग्रेस, जीतू पटवारी ने कहा चापलूस

दूसरा हादसाः अनियंत्रित होकर पलटी बस, 6 घायल
बैतूल के बोन्दरी गांव के पास बुधवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें घायलों को चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस काजली से बैतूल आ रही थी. रास्ते में बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. (road accident in betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details