कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत बाकल चौकी में आने वाले गांव अमाड़ी मे मवेशियों को लेकर जा रहा एक ट्रक पलटने से 30 मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों का हुजूम लग गया.
मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 30 मवेशियों की मौके पर मौत - Katni
गांव अमाड़ी मे मवेशियों को लेकर जा रहा एक ट्रक पलटा. 30 मवेशियों की मौत .
![मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, 30 मवेशियों की मौके पर मौत 30 cattle died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10439569-thumbnail-3x2-img.jpg)
30 मवेशियों की मौत
30 पशुओं की मौत के बाद भी ट्राले में करीब 30 मवेशी जख्मी हैं. इस घटना के तार पशु तस्करी से जोड़े जा रहे हैं. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जख्मी मवेशियों को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना में क्षेत्र के ही कुछ पशु तस्कर शामिल हैं. पुलिस जांच करे तो इनकी गिरफ्तारी निश्चित है.