कटनी। कटनी जिले में बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पथरहटा में बकरियां चरा रहे चरवाहे पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना में चरवाहे की करीब 24 बकरियां भी मारी गई हैं.
कटनी: आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा समेत 24 बकरियों की मौत - lightning fall in katni district
पथरहटा गांव में आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली से एक चरवाहे की मौत हो गई, जबकि 24 बकरियां भी बिजली की चपेट में आ गईं. जिससे सभी की मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर..
आकाशिय बिजली गिरने से चरवाहे सहित 24 बकरियों की हुई मौत
बरही थाना प्रभारी ने बताया कि चरवाहा राजा सिंह आदिवासी जो सुबह गांव से जंगल में बकरियां चराने के लिए गया था, तभी दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम लग गया. जिसके बाद पटवारी व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.