कटनी। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में आज फिर जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. आईसीएमआर जबलपुर से मिली रिपोर्ट में 106 सैंपल की रिपोर्ट में एक साथ 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कटनी: जिले में मिले कोरोना के 22 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुए 143 - कोरोना से 3 लोगों की मौत
जिले में एक साथ 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 143 हो गई है.
कटनी में एक साथ मिले कोरोना के 22 मामले
इन मरीजों में 9 पुलिसकर्मी शामिल हैं, वहीं न्यायालय की एक महिला कर्मचारी, उमरिया जिले के 4 निवासी सहित अन्य लोग शामिल हैं. उमरिया जिले से इलाज कराने आए एक 35 वर्षीय युवक और उसके परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
गौरतलब है कि जिले में 2 दिन पहले मौत हुई थी जिसके बाद कटनी में 3 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं नए केस मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 143 हो गई है.