कटनी।रेल्वे जंक्शन पर शासकीय रेल पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 18 KG गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए है.
GRP पुलिस ने जानकारी दी कि कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 2 युवक -राजेंद्र पटेल और तीरथ दाहिया संदिग्ध हालत में बैठे थे. मुखबिर की निशानदेही पर GRP ASI धर्मेंद्र पटेल, प्रभारी राकेश पटेल और स्टाफ ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा. इनके पास रखे 2 बैगों की तलाशी ली गई तो इनमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.