कटनी। टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मरने वाले दोनों मजदूरों का शव मिल गया है, जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है. इसके साथ पिछले 24 घंटों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. बता दें कि शनिवार की शाम को टनल के 70 फीट गड्ढे की मिट्टी धसकने से ये हादसा हुआ था, जिसमें 9 मजदूर दब गए थे.
दो मजदूरों की मौत, प्रशासनिक पुष्टि
शनिवार शाम घटना घटने के बाद से जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू शुरू कर दिया. रविवार तड़के एसडीआरएफ की टीम ने 2 लोगों को जीवित निकाला है. घटना से दोपहर 12 बजे तक 7 लोगों को जीवित बचाया जा चुका है. इस घटना में मलबे में दबे सिंगरौली निवासी गोरेलाल और नागपुर निवासी रवि की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है.
दो मजदूरों की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि
कटनी टनल हादसे में 2 मजदूरों की मौत
कटनी टनल हादसा:7 मजदूरों को निकाला गया, 2 अब भी फंसे, नहीं मिल रही कोई आवाज, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार की रात निर्माणधीन अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण कार्य के दौरान 70 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी अचानक धंस गई. इस घटना में काम पर लगे 9 मजदूर मलबे में दब गये. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील जैन मौके पर पहुंचे. टनल बनाने वाली कंपनी के अलावा एनएचआई टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू करवाया गया. बाद में एसडीआरएफ और एनडीएनएफ की टीम ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखा.
(2 laborers died in Katni tunnel accident )