रीवा। केंद्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 16 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किया गया. हर साल की तरह इस साल भी जेल में शांतिपूर्ण ढंग से जीवन बिताने वाले कैदियों को रिहा कर दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस पर रीवा जेल से रिहा किए गए 16 कैदी, अजीवन कारावास की काट रहे थे सजा - 16 कैदी रिहा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल रीवा से कुल 16 कैदियों को रिहा किया गया हैं. ये कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थें.
रीवा जेल से रिहा किए गए 16 कैदी
आजीवन कारावास की सजा काटने वाले यह बंदी 20 वर्ष की सजा काट चुके हैं. जिसमें से14 वर्ष सारे कैदी जेल में रह चुके है और 6 वर्ष की सजा माफ की गई हैं. केंद्रीय जेल रीवा से कुल 16 कैदियों को रिहा किया गया हैं.
केन्द्रीय जेल ने कैदियों की माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. अनुमति मिलने के बाद जेलर ने कैदियों को मिठाई बांटकर खुशी-खुशी रिहा किया.