मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को पीटा, 13 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर फरार - आरोप,

कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना स्थल की फोटो

By

Published : Jun 14, 2019, 6:12 AM IST

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के फॉर्चून टॉवर स्थित एक फ्लैट में घुसकर 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कार्गो मूवर्स कंपनी के मैनेजर प्रेमराज से उनके घर में घुसे लुटेरों ने मारपीट की और 13 लाख रूपयों से भरा बैग अपने साथ ले गये. दरवाजे की घंटी बजाकर नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और मैनेजर की आखों में स्पे डालकर 13 लाख रूपयों से भरा बैग और पर्स लेकर फरार हो गए.

घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को पीटा

फ्लैट नंबर 504 में रहने वाले मूवर्स कंपनी के मैनेजर बीती रात जैसे ही घर पहुंचे तो उसके कुछ वक्त बाद कुछ लोगों ने फ्लैट की बेल बजाई. दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान मैनेजर प्रेमराज घायल हो गये. होश में आने के बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित माधव नगर थाना, एनकेजे थाना का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा था. माधव नगर के झिझरी चौकी प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद शिवा फार्च्यून टावर के चारों तरफ छानबीन की जा रही है. अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details