कटनी। जिले में गुरुवार को फिर कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की सख्या 304 हो गई है. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
कटनी में कोरोना का कहर जारी, मिले 12 नए मरीज - कटनी की खबर
कटनी में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज फिर कोरोना वायरस के 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 304 हो गई है.
जिले में गुरुवार को 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें सावरकर वार्ड निवासी 27 वर्षीय युवती, लखेरा निवासी 24 वर्षीय युवक, जोगिया का निवासी 27 वर्षीय युवक, चाका मोड़ निवासी 37 वर्षीय युवक, बहोरीबंद के गाढ़ा निवासी 45 वर्षीय युवक, बहोरीबंद निवासी 25 वर्षीय महिला और एक 9 वर्षीय बालक शामिल है.
विजयराघवगढ़ के भैंसवाही निवासी 30 वर्षीय महिला और बरही निवासी 49 , 25, 21 और 32 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरूवार को अहमदाबाद से आई 456 सैंपल की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव और 445 ने नेगेटिव होने की पुष्टि हुई है. इस तरह से आप कटनी जिले में कुल कोरोना वायरस के 304 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.