मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की पिटाई से आहत 10 साल के बच्चे ने खुद पर केरोसिन डालकर लगाई आग - Minor teen

कटनी में महिला की पिटाई से परेशान होकर दस साल के नाबालिग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. फिलहाल नाबालिग का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं.

10-year-old-boy-attempted-suicide-in-katni
10 साल के बच्चे ने लगाई आग

By

Published : Jan 28, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:58 AM IST

कटनी। महिला की मारपीट से परेशान 10 साल के बच्चे ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. आग से जलता देख पड़ोसियों ने तुरंत आग को बुझाकर उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है, फिलहाल उसका इलाज जारी है.

10 साल के बच्चे ने लगाई आग

बताया जा रहा है कि कुछ सालों से बच्चा अपने नाना के पास उमरिया थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में रहता था. सोमवार शाम करीब 6 बजे उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. ग्रामीण उसे उमरिया पान अस्पताल लाए, जहां से उसे डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. यहां बच्चा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.बच्चे के नाना सुरेंद्र ने बताया कि वो पड़ोस की रहने वाली महिला राजकुमारी के लड़के के साथ बाड़ी से धनिया लेने गया था. जैसे ही दोनों बाड़ी से वापस आए, तो राजकुमारी ने डंडे से सुरेंद्र की पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट से परेशान होकर सुरेंद्र ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details