कटनी। अमृत योजना के तहत शहर के अमीरगंज में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है. जहां एक मजदूर 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धसकने से दब गया. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गहरे गड्ढे से मजदूर को निकाला.
कटनी: 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धसकने से दबा मजदूर, कड़ी मशक्कत के बाद बची मजदूर की जान - कटनी
शहर के अमीरगंज कॉलोनी में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम किया जा रहा है. इस दौरान मिट्टी धसकने से एक मजदूर गहरे गड्ढे में दब गया. जहां जेसीबी मशीन से मजदूर को निकाला गया.
बता दें, कि अमीरगंज कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के पहले गड्डे की खुदाई चल रही थी. जहां लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में एक मजदूर काम कर रहा था. उसी दौरान मिट्टी धसकने से मजदूर दब गया. जिसके बाद लोगों ने जेसीबी मशीन से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर का रेस्कयू किया गया. वहीं मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि खुदाई के किसी भी काम में जहां 1 मीटर से अधिक गहराई हो वहां ठेकेदार को सॉरिंग और फेंसिंग की व्यवस्था करना जरुरु रहता है. साथ ही गड्ढे के चारों ओर लोहे पट्टे से सुरक्षा घेरा बनाया जाता है, ताकि मिट्टी न धसक सके. यहां 3 मीटर से अधिक गहराई होने के बाद भी ऐसे कोई सुरक्षा नहीं की गई थी.