कटनी। एक तेज पिकअप वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला साईं नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कटनी:पिकअप ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत तीन घायल - Sai Nagar police station
कटनी में पिकअप ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
katni
राहगीर के मुताबिक कुछ लोग बाजार खरीदी के लिए कटनी रहे थे इसी दौरान शाह नगर स्टैंड के पास एक पिकअप वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे हो गए. इस दौरान सड़क हादसे में मनोज अग्रवाल नाम के व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना फौरन 108 को दी.
पुलिस ने आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.