झाबुआ। प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के बड़े- बड़े दावे कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं दम तोड़ती नजर आ रही हैं. जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन पिछले 25 दिन से खराब पड़ी है, मरीज परेशान हो रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है.
झाबुआ: स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, जिला अस्पताल में बंद पड़ी है एक्स-रे मशीन, मरीज हो रहे परेशान - आदिवासी बहुल्य क्षेत्र
जिले के मेघनगर के सरकारी अस्पताल में पिछले 25 दिनों से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है, जिसके चलते इलाज कराने आये मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों को निजी लैब पर जाकर महंगे दामों पर एक्स-रे कराना पड़ रहा है. बावजूद इसके अस्तपाल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.बड़ी बात तो ये है कि एक्स-रे मशीन इतनी पुरानी है, कि उसके खराब पुर्जे भी बाजार में उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि भोपाल से इंजीनियर बुलाकर मशीन के पुर्जे लेकर गया है. जब ठिक हो जायेगे तब मशीन शुरू होगी.
हालांकि प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार का ढिंढोरा पीटती है, लेकिन इन अस्पतालों में ना तो पर्याप्त डॉक्टर है और न ही जरूरी संसाधन. जिसका खामियाजा अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आदिवासी बहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था चरमराई हुई है.