मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन

झाबुआ के वन विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित कार्यशाला में वन कर्मचारियों, वन रक्षकों को जानकारियां दी गई. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की है.

World Environment Day
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Jun 5, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 11:07 PM IST

झाबुआ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा झाबुआ के वन विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वन विभाग के वन रक्षक और कर्मचारी के साथ न्याय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला न्यायाधीश राजेश गुप्ता विशेष न्यायाधीश एनके शर्मा, सीजीएम राजेश देवालिया, कलेक्टर प्रबल सिपाह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव प्रज्ञानंद मौजूद थे.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में वन संरक्षण और वन संपदा अधिनियम के नए अमेंडमेंट और प्रावधानों के संबंध में वन कर्मचारियों, वन रक्षकों को जानकारियां दी. न्यायाधीशों ने वन संपदा और वन्य जीव अपराध की विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी वन रक्षकों को दी. ताकि वनों और वनों में रहने वाले जीवों को को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा दिलाई जा सकें.

कार्यशाला में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने कोरोना संकट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी दी. इस दौरान न्यायाधीशों और कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वन विद्यालय में वृक्षारोपण किया. कलेक्टर ने बारिश के दौरान आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण सहेजने की अपील की है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details