झाबुआ। देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के विरोध में झाबुआ की महिलाओं ने बाइक रैली निकाली. इन महिलाओं ने काले कपड़े और झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हैदराबाद में हुए एनकाउंटर को महिलाओं ने सही बताया. महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में सरकार विरोधी नारे लगाए और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की.
महिलाओं ने बाइक रैली निकाल कर की बलात्कारियों को फांसी देने की मांग - Bike rally carried out with black flag
झाबुआ में महिलाओं ने काले झंडे लेकर देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के विरोध में बाइक रैली निकाली. उन्होंने हैदराबाद एनकाउंटर को सही बताते हुए पूरे देश में ऐसी ही व्यवस्था लागू करने की मांग की है.
महिलाओं ने बाइक रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
महिलाओं ने कहा कि सरकार को 6 महीने के भीतर बलात्कार के मामले में न्यायिक प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए और आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. महिलाओं ने कहा कि, बलात्कार जैसे मामलों में हैदराबाद पुलिस जैसी कार्रवाई पूरे देश में लागू होनी चाहिए. व्यापारी संघ महिला इकाई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा.