मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस किया सील

झाबुआ जिले के मेघनगर नगर परिषद में काम करने वाली महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके चलते नगर परिषद कार्यालय आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है.

meghnagar city council
नगर परिषद, मेघनगर

By

Published : Aug 8, 2020, 8:22 PM IST

झाबुआ। जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में झाबुआ जिल में 12 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 210 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं. जिले की मेघनगर नगर पालिका में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके चलते नगर परिषद का कार्यालय आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है.

एक ओर देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बाजारों को खोलती जा रही है, इसी बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है. जिले में जून माह में कोरोना संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले सामने आये थे. जबकि अगस्त के पहले पखवाड़े में ही कोरोना वायरस ने जिले में दोहरा शतक लगा दिया है.

आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिले में अब तक 5500 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिसके चलते आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है. झाबुआ के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां अब तक 115 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details