झाबुआ। मदरनी गांव में उस वक्त खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया, जब एक युवती ने शादी के एक दिन पहले जहर खाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां पसरा मौत का मातम, शादी से एक दिन पहले युवती ने की खुदकुशी
जिले में एक युवती ने शादी के एक दिन पहले जहर खाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.झाबुआ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद युवती के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
युवती ने की आत्महत्या
अचानक युवती द्वारा खुदकुशी जैसा कदम उठाने से उसके परिजन हैरान है. मृतका के भाई के मुताबिक एक दिन बाद पास के गांव से युवती की बारात आने वाली थी, लेकिन शादी के एक दिन पहले उसने ऐसा कदम उठाकर खुशी के माहौल को गम में बदल दिया.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है. वहीं झाबुआ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद युवती के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.