झाबुआ। बाढ़कुंआ के कोविड केयर सेंटर में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. थांदला क्षेत्र की यह महिला मंगलवार रात कोविड सेंटर आई थी. महिला को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई. इस पर प्रसव की सूचना सेंटर के नर्सिंग स्टेशन पर दी गई. कोविड केयर सेंटर में मौजूद डॉक्टर रितेश त्रिवेदी व स्टॉफ नर्स ने महिला की जांच कर प्रसूति करना तय किया गया. डॉ. रितेश त्रिवेदी और नर्स सोनल, शिवानी के द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक महिला की डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और कुशल है. इसके बाद भी डॉक्टर और नर्स महिला पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं.
झाबुआ: महिला ने कोविड केयर सेंटर में बच्चे को दिया जन्म - Pediatrician
झाबुआ के बाढ़कुंआ में बने कोविड केयर सेंटर में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. थांदला क्षेत्र की महिला मंगलवार रात कोविड सेंटर आई थी. बच्चे के जन्म के बाद उसे देखने शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं पहुंचे हैं.
कोविड सेंटर में बच्चे ने लिया जन्म
कोविड सेंटर में महिला की प्रसूति के बाद महिला और उसके बच्चे का हाल जानने के लिए न तो स्त्री रोग विशेषज्ञ, कोविड सेंटर पहुंचे और न हीं शिशु रोग विशेषज्ञ. बता दें कि, झाबुआ के थांदला क्षेत्र में रहने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार रात बाढ़ कुआं के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था.