सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, अवैध संबंध बना वजह - murder in jhabua
झाबुआ जिले में एक आदिवासी युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि, मृतक की पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवाई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी उसकी बहन और उसके प्रेमी के साथ- साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
![सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, अवैध संबंध बना वजह Wife killed husband by giving money in jhabua](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8641161-501-8641161-1598967484171.jpg)
झाबुआ। एक आदिवासी महिला ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. इस हत्याकांड में महिला का प्रेमी और उसकी सगी बहन भी शामिल बताई जा रही है. 28- 29 अगस्त की रात पिटोल चौकी प्रभारी को बावड़ी बड़ी निवासी सोम सिंह की मौत की जानकारी अस्पताल से मिली. सोमसिंह की मौत पर संदेह होने पर उसके शव का पीएम कराया गया. पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना सामने आया. जिस पर पुलिस ने पूछताछ की, तो चौकाने वाला मामला सामने आया.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि, सोमसिंह की पत्नी का उसके दोस्त लक्ष्मण से प्रेम प्रसंग था. सोमसिंह गुजरात में मजदूरी करता था, लॉकडाउन के चलते वो घर आया हुआ था. इस दौरान उसकी पत्नी कस्सूबाई ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इस साजिश में कस्सूबाई ने अपनी बहन दीतू बाई, उसके देवर दिनेश उसके दोस्त रसूल को भी शामिल किया. कस्सू बाई और उसके प्रेमी ने आरोपियों को सोमसिंह की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी.
रिश्तों को तार-तार कर देने वाली इस वारदात में शामिल मृतक की पत्नी, उसकी बहन और उसके प्रेमी के साथ साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि, उसकी बहन दीतूबाई और बहन का देवर दिनेश और उसका दोस्त रसूल गुजरात के भमोरी गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें हत्याकांड के महज 48 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार करने में पिटोल पुलिस को सफलता मिली है. एसपी ने पिटोल चौकी प्रभारी ओर उनकी टीम को इस हत्याकांड का खुलासा करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की है.