मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम मामले के व्हिसल ब्लोअर ने साधा उमंग सिंघार पर निशाना, 'जमुना देवी की विरासत को कर रहे बदनाम' - झाबुआ न्यूज

व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने वन मंत्री उमंग सिंघार को आड़े हाथ लिया है. आनंद राय का कहना है कि आदिवासी नेता जमुना देवी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बजाय उनके नाम पर उमंग सिंघार भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

आनंद राय ने साधा उमंग सिंघार पर निशाना

By

Published : Sep 9, 2019, 1:38 PM IST

झाबुआ। व्यापम मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने वन मंत्री उमंग सिंघार पर जमकर निशाना साधा है. आनंद राय का कहना है कि ऐसे नेता को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं, जो खुलेआम भ्रष्टाचार करता हो. दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले आनंद राय ने कहा कि उमंग सिंघार को नैतिकता के आधार पर तत्काल त्यागपत्र देना चाहिए, जो सरकार में रहते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है.

आनंद राय ने साधा उमंग सिंघार पर निशाना


पिछले दिनों धार के आबकारी अधिकारी संजीव दुबे और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के बीच शराब के एक वाहन को पकड़ने के दौरान हुई बातचीत पर आनंद राय का कहना है कि आबकारी अधिकारी ने बताया था कि उमंग सिंघार और राजवर्धन सिंह को एक फिक्स अमाउंट शराब के अवैध परिवहन के लिए दिया जाता है.


आनंद राय ने कहा कि उमंग सिंघार जमुना देवी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की बजाय उनके नाम पर भ्रष्टाचार से सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं. उन्हें सरकार से बाहर कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details