झाबुआ।आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी दोगुनी हो गई है. पिछले साल झाबुआ में 16,800 मिट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में की गई थी, जबकि इस साल अभी तक 3,70,900 मिट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.
सरकार द्वारा गेहूं खरीदी की तारीख 25 मई से बढ़ाकर 31 मई तक किए जाने से झाबुआ में 40 हजार मिट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी होने का अनुमान है. पिछले साल झाबुआ जिले में 29 सौ किसानों ने अपने गेहूं की बिक्री सरकारी बिक्री केंद्रों पर की थी, वहीं इस बार 6448 किसानों ने अपनी उपज सरकार द्वारा बनाए गए समर्थन मूल्य के केंद्रों पर बिक्री की है.