मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए पूरी हुईं तैयारियां, अब नतीजों का इंतजार - District Election Officer Jhabua

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के परिणामों की गिनती आज सुबह से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके बाद सबकी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं.

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के परिणामों पर टिकी सबकी नजर

By

Published : Oct 23, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:13 AM IST

झाबुआ। प्रदेश के झाबुआ में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम की गिनतीआज सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. साथ ही इसके लिए ब्लू प्रिंट बनाया गया है. झाबुआ जिले में 356 बूथ पर मतदान हुआ है, लिहाजा 26 चरणों में मतगणना की जाएगी और हर चरण में 14 टेबल लगाई जाएगी. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव पर 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच है. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 277599 मतदाता थे, जिनमें से 172144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

परिणामों पर टिकी सबकी नजर


मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गई हैं. मतगणना के दौरान वीवीपैट मशीनों का मिलान भी किया जाएगा. वहीं तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जिला पुलिस बल के साथ एसएएफ और सीआईएसएफ के सुरक्षा जवान को तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details