झाबुआ। चुनाव आयोग ने झाबुआ उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव बुधवार को झाबुआ पहुंचे. जहां उन्होंने पहले हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ आने वाले उप चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है.
झाबुआ उपचुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, वीएल कांताराव ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक - झाबुआ न्यूज
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव बुधवार को झाबुआ पहुंचे. जहां उन्होंने झाबुआ उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कलेक्ट्रेट में जिले के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ चुनाव आयोग के बजट और व्यय को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में चुनाव के दौरान पकड़ी गई नगद राशि, हथियार ,शराब के संबंध में पुलिस और आबकारी को लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिए.
वीएल कांताराव का कहना है कि झाबुआ में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया सतत चालू है. झाबुआ विधानसभा क्षेत्र रतलाम लोकसभा क्षेत्र में आता है. बता दें रतलाम लोकसभा क्षेत्र को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगी हुई है. जिसके चलते उपचुनाव में लोकसभा में इस्तेमाल में ली गई वीवीपैट का उपयोग हाईकोर्ट के निर्देश पर ही किया जाएगा.