तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट - mustard oil
झाबुआ के इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसके बाद 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के पास जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसी सूचना मिली तो वो तेल लूटने घटना स्थल पहुंच गए.
तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
झाबुआ। शहर से 15 किलोमीटर दूर गुजरात की ओर इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया. अहमदाबाद से सीहोर की ओर जा रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर से 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के नीचे तालाब के रूप में जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली आसपास के गांव के सैकड़ों लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए .