मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट - mustard oil

झाबुआ के इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसके बाद 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के पास जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसी सूचना मिली तो वो तेल लूटने घटना स्थल पहुंच गए.

तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Nov 15, 2019, 9:48 PM IST

झाबुआ। शहर से 15 किलोमीटर दूर गुजरात की ओर इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया. अहमदाबाद से सीहोर की ओर जा रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर से 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के नीचे तालाब के रूप में जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली आसपास के गांव के सैकड़ों लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए .

तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
पिटोल चौकी के पाच का नाका गांव पर ये दुर्घटना हुई है, जहां खराब सड़क के कारण टैंकर का केबिन उससे अलग हो गया. जिसके बाद टैंकर से सड़क किनारे बह रहे तेल को ले जाने के लिए लोगों में होड़ लग गई. आसपास के गांव के सैंकड़ों लोग बाल्टी, घड़ा, केन और बोतल लेकर तेल के गड्ढे में उतर गए और तेल ले गए . हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस को अनसुना करते हुए टैंकर से बह रहे तेल को अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details