मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसी सज़ा ? पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया - villagers

झाबुआ के देवीगढ़ गांव के लोगों ने एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया. महिला के चरित्र पर शक होने की वजह से गांव के लोगों ने महिला को जानवरों से भी बदतर सजा दे डाली. महिला को उसके पति के कंधे पर बैठाकर गांव में घूमाने की सजा दी गई.

देवीगढ़ में महिला का साथ हुआ अमानवीय व्यवहार

By

Published : Apr 14, 2019, 2:56 PM IST

झाबुआ। थादंला थाना क्षेत्र के देवीगढ़ गांव से मानवीय चेतानाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पति के कंधे पर बैठाकर गांव में घूमाने की सजा दी गई. महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इस शर्मनाक घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

देवीगढ़ में महिला का साथ हुआ अमानवीय व्यवहार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला गांव में अपने पति को कंधे पर बैठाकर घुमा रही है और गांव वाले उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. कोई हंस रहा है तो कोई घुर्रा रहा है. देवीगढ़ के लोगों ने मानवता की हदें इतनी पार कर दी हैं कि उन्होंने महिला पर डंडे बरसाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा.

बताया जा रहा है कि महिला अपने पति का घर छोड़ अपने प्रेमी के साथ रहने लग गई थी, इसी की सजा देने के लिए ग्रामीणों ने उसके साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर प्रकरण दर्ज किया है और विडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details