मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से लगे गांव में लोगों ने की बैरिकेडिंग, अनजान लोगों की एंट्री पर पाबंदी - jhabua

राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से सटे झाबुआ जिले के गांवों में लोगों ने बैरिकेडिंग कर दी है. गांव में किसी भी बाहरी शख्स की एंट्री पर पाबंदी है.

villagers-banned-entry-of-outsiders-in-jhabua
गांव में लोगों ने की बैरिकेडिंग

By

Published : Apr 7, 2020, 3:12 PM IST

झाबुआ। जिले की सीमा से सटे राजस्थान के कुशलगढ़ जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से ग्रामीण इलाकों में खलबली मच गई है. झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के आधा दर्जन गांव की सीमा राजस्थान से मिलती है. कुशलगढ़ की दूरी इन गांवों से महज 16 किलोमीटर है. ऐसे में ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने गांव की सीमाएं सील कर दी हैं.

गांव में लोगों ने की बैरिकेडिंग

संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीण खुद इन सीमाओं पर पहरेदारी कर रहे हैं. बाहरी लोगों के गांव में आने पर रोक है. जिले के दौलतपुरा, चिखलिया, खान्दन , रूपगढ़ गांवों के सरपंचों ने अपने ग्रामीणों की मदद से राजस्थान लगे इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है.ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details