झाबुआ। 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी जीत को आज पूरे प्रदेश में विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के डीआरपी लाइन में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया गया. विजय दिवस के मौके पर डीआरपी लाइन मैदान में शाबाश इंडिया के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
झाबुआ में उत्साह के साथ मनाया विजय दिवस, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान - झाबुआ
झाबुआ के डीआरपी लाइन मैदान में विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं.
![झाबुआ में उत्साह के साथ मनाया विजय दिवस, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान vijay diwas celebration in jhabua](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5389337-111-5389337-1576491047364.jpg)
विजय दिवस
झाबुआ उत्साह के साथ मनाया विजय दिवस
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह, एसपी विनीत जैन सहित जिले के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. डीआरपी लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में सरकारी कर्मचारियों ने भी देशभक्ति के तराने गाकर शहीदों को याद किया.