मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक पहुंच रही पार्टियां, जमकर किया जा रहा चुनाव प्रचार - झाबुआ

चुनाव प्रचार में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टियों के आईटी सेल दिन-रात सोशल मीडिया पर प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.

चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का दबदबा

By

Published : May 7, 2019, 11:11 AM IST

झाबुआ। जहां एक ओर नेता घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं, तो वहीं उनकी आईटी सेल सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश के कोने-कोने तक उनका प्रचार कर रही है. इस बार के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्रत्याशियों की कैम्पेनिंग का अच्छा जरिया बन गया है.

चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का दबदबा

बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों की आईटी सेल जोर-शोर से सोशल मीडिया पर अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष शम्मी खान बताते हैं कि पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के सोशल मीडिया पर कई पेज हैं, जिनके जरिए वो लोगों तक उनके अब तक किए गए कामों की जानकारी पहुंचा रहे हैं.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के लगभग 100 से ज्यादा कार्यकर्ता दिन भर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप के जरिए चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details