झाबुआ। जिले के पिपलिया गांव के संत जोसेफ चर्च में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. इस घटना से ईसाई समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि चर्च से धुआं निकलता देख इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. जिस समय घटना हुई, उस समय चर्च परिसर के पीछे कॉन्वेंट स्कूल में सैकड़ों छात्र पढ़ाई कर रहे थे. घटना की जानकारी लोगों ने चर्च में रहने वाले फादर थॉमस को दी, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.
झाबुआः अज्ञात शख्स ने लगाई चर्च में आग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - चर्च
झाबुआ के पिपलिया गांव के संत जोसेफ चर्च में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. इस घटना से ईसाई समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है.
1
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आसपास के इलाकों में अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर आक्रोशित लोगों को शांत रहने के लिए समझाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को एक खाली बोतल भी मिली है. पुलिस ने बताया कि इस बोतल में पेट्रोल भरकर लाया गया था.