झाबुआ। सरकारी कार्यक्रमों के बहाने चुनावी गणित को समझने के लिए झाबुआ पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के दिये बयान पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और उनके बयान पर टिप्पणी करना उनके लिए मुनासिब नहीं है.
दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री ने साधी चुप्पी, कहा- मुनासिब नहीं टिप्पणी करना - mp breaking
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के दिये बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
सिलावट ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनके बयान पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, जबकि झाबुआ उपचुनाव में उन्होंने जीत का दावा किया. झाबुआ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए मंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं. मंत्रियों के बहाने वहां के वोटरों को सौगातें दी जा रही हैं, जिसके चलते कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में सरकार जुटी है. ताकि उप चुनाव में इस सीट पर कब्जा जमाया जा सके.
पिछले एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा कैबिनेट मंत्री झाबुआ का दौरा कर चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी कई मंत्री और मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है.