झाबुआ। बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-47 पर एक कार को बचाने में ट्रक पलट गया. फूलमाल चौराहे पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक और उसके एक साथी को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया.
झाबुआ: कार को बचाने में पलटा ट्रक - झाबुआ में सड़क हादसा
बैतूल-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया.
![झाबुआ: कार को बचाने में पलटा ट्रक Truck overturned to save car](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9947949-814-9947949-1608476016711.jpg)
कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा
कुछ देर के लिए लगा जाम
सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने जाम को क्लीयर कर यातायात को फिर से शुरू करवाया.
बता दे कि फूलमाल चौराहे के जिस स्थान पर सड़क हादसा हुआ, वहां सड़क फोर लेन से टू लेन में बदलती है. इसलिए आए दिन कई वाहन सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.