झाबुआ।आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के थांदला में नगर परिषद स्वच्छता अभियान को किस तरह से पलीता लगा रहा है, इसका जीता-जागता नजारा थांदला नगर परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर देखा जा सकता है. यहां शहर से निकलने वाला सैकड़ों टन कचरा जलाया जाता है. जिससे प्रदूषण फैल रहा है. एनजीटी के नियमों की धज्जियां भी किस तरह से उड़ाई जा रही हैं, ये भी इस ग्राउंड की तस्वीरें खुद-ब-खुद बयां करती हैं. खास बात तो ये है कि इसी ट्रेंचिंग ग्राउंड से सटा हुआ है जवाहर नवोदय विद्यालय, जहां के छात्र जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.
कैसे लें शुद्ध हवा में सांस
डंपिंग यार्ड के पास ही बने जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा छात्र-छात्राएं ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डाले जाने वाली कचरे और गंदगी की दुर्गंध से परेशान हैं. इतना ही नहीं वहां फैली मक्खियों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि छात्रों के परिजन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए परेशान हैं. स्कूली बच्चों का कहना है कि एक ओर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. लेकिन स्कूल के पास कचरा फेंक कर क्या सरकार उन्हें बीमार करना चाहती है? छात्रों ने बताया कि वे स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल नहीं पाते हैं. पास में ही कचरा डंप भी किया जाता है और जलाया भी. जिससे हवा काफी प्रदूषित रहती है. इस मामले में बच्चों और उनके अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर कलेक्टर और विधायक से लेकर संसद तक कई बार गुहार लगाई है, लेकिन समस्या जस की तस बनीं हुई है.
प्रभावित हो रही खेती-किसानी भी