मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ्य होकर लौटे घर - corona patients

कोविड-19 से पीड़ित तीन और मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. कोरोना को मात देने वाले इन 3 लोगों में 7 साल की बच्ची के साथ एक 12 साल की बालिका भी शामिल है.

Corona-infected 3 patients discharged from Jhabua District Hospital
झाबुआ:जिला अस्पताल से कोरोना संक्रमित 3 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

By

Published : May 29, 2020, 7:08 PM IST

झाबुआ। जिले में शुक्रवार को कोविड-19 से पीड़ित तीन और मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. कोरोना को मात देने वाले इन 3 लोगों में 7 साल की बच्ची के साथ एक 12 साल की बालिका भी शामिल है. जिले में कोरोना के कुल 13 मामले सामने आए थे. जिसमें से 9 मरीजों ने अपनी हिम्मत से कोरोना को मात दे कर जिंदगी की जंग जीत ली है. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

झाबुआ:जिला अस्पताल से कोरोना संक्रमित 3 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

आपको बता दें कि झाबुआ के जिला अस्पताल में अब सिर्फ 3 मरीजों का उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनके स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं है, सभी मरीज स्वस्थ हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 के लिए आइसोलेशन के निर्धारित दिनों की अवधि पूरी करने पर इन सभी मरीजों को भी डिस्चार्ज कर इन्हें घर भेज दिया जाएगा.

जिले में कोविड-19 के चलते एक मौत हुई है, जबकि 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मेहनत के साथ आम लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के चलते कोराना की चेन यहां नहीं बन पाई थी. जिसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. जो लोग अस्पताल से ठीक हो कर घर लौटे हैं, उन्हें 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम बना रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details