मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ:पुलिस के हत्थे चढ़े मोटरसाइकिल चोर, चोरी की चार बाइक बरामद - biketheft gang revealed

झाबुआ के कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे दो बाइक चोर लगे है. जिनके कब्जे से चारी की चार बाइक हाथ लगी है.

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2019, 6:21 AM IST

झाबुआ। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सकें.

बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश

कोतवाली प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि शहर में वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरु किया. इसी कड़ी में जब दो संदिग्ध लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया तो वे पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन दोनों आरोपी पकड़े गए और पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. जब इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बदमाशों ने कई जगहों पर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात का कबूला है.

वहीं इनके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद कर ली है.पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details