झाबुआ| पेटलावद में किसान के खेत में चोरी करना चोरों को मंहगा पड़ गया. रविवार रात किसान बद्रीलाल के खेत में आरोपी चोरी करने पहुंचे थे, जिन्हें पकड़कर किसानों ने उनकी जमकर पिटाई की.
झाबुआ: चोरों को महंगा पड़ा चोरी करना, ग्रामीणों ने की जमकर धुलाई - खेत पर चोरी,
पेटलावद में किसान के खेत में चोरी करना चोरों को मंहगा पड़ गया. रविवार रात किसान बद्रीलाल के खेत में आरोपी चोरी करने पहुंचे थे, जिन्हें पकड़कर किसानों ने उनकी जमकर पिटाई की.
दरअसल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की खेत पर रखवाली कर रहे किसान को भनक लगी, तो उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर चोरी करने आए 2 बदमाशों को पकड़ लिया. चोरों ने खेत पर रखे बैलगाड़ी के दो पहिये, लोहे से बने कई कृषि उपकरणों को टेम्पो में भर लिया था, लेकिन ग्रामीणों के अचानक आ जाने से उनकी योजना असफल हो गई.
ग्रामीणों ने रात 4-5 बजे से इन चोरों को बैलगाड़ी के पहिये से बांधे रखा और जमकर इनकी पिटाई की. चोरी करते रंगेहाथों पकड़े गये चोरों की जानकारी पेटलावद पुलिस को दी गई. सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान से भरे टेम्पो को जब्त कर लिया.