झाबुआ। रविवार देर शाम रतलाम से लौटते समय बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर के वाहन से एक बाइक सवार टकरा गया. घटना रायपुरिया रतलाम मार्ग की बताई जा रही है. इस दौरान सांसद डामोर ने अपने वाहन से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर की गाड़ी से टकराया बाइक सवार, इलाज जारी - Ratlam District Hospital
रतलाम से लौटते समय रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर के वाहन से एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर टकरा गया. इसके बाद सांसद ने घायल बाइक चालक को अपने वाहन से अल्पताल पहुंचाया.
सांसद गुमान सिंह डामोर की गाड़ी से टकराया बाइक सवार
सांसद डामोर ने दुर्घटना में हुए घायल युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार की स्थिति खराब होने पर घायल के परिजनों ने रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार शराब के नशे में धूत था और अनियंत्रित गति से बाइक चला रहा था हादसे में युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त होना बताई जा रही है.