मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन गैस सिलेंडरों से भरा टैंकर पलटा, टला बड़ा हादसा - Indian gas cylinders overturned

रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर इंडियन गैस सिलेंडरों से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें चालक को मामूली चोटें आईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया. पढ़िए पूरी खबर...

 gas tanker overturned
इंडियन गैस से भरा टैंकर पलटा

By

Published : Oct 1, 2020, 8:56 PM IST

झाबुआ। रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर गुरुवार देर शाम सोयला घाट के पास अनियंत्रित होकर इंडियन गैस सिलेंडरों से भरा टैंकर पलट गया. घटना की जानकारी लगते ही रायपुरिया पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को रोक दिया गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में गैस के किसी भी रिफिल में रिसाव नहीं हुआ.

हालांकि सड़क दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आई, जिसे इलाज के लिए रायपुरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पेटलावद और झाबुआ के दमकल को मौके पर रवाना किया गया.

इसके साथ ही गैस इंडिया के एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. वहीं घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि रायपुरिया पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि इससे कोई जन हानि नहीं हुई है. इसके बाद हाइड्रा मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details