मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: अब घर-घर मिलेगा शुद्ध पेयजल, मिशन जल-जीवन योजना के तहत सर्वे का काम शुरू - माही डैम

आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में मिशन जल-जीवन योजना के तहत अब शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पेयजल की आपूर्ति होगी. इस मिशन के तहत जिले में सर्वे का काम शुरू हो गया है.

water scarcity
पानी की किल्लत

By

Published : Oct 31, 2020, 12:47 PM IST

झाबुआ। केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण हिस्सों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए'मिशन जल जीवन' चालू किया है. इस प्रोजेक्ट की प्राथमिकता के आधार पर देश के हर गांव तक पानी पहुंचाने के लिए काम युद्ध स्तर पर होता दिखाई दे है. इस मिशन के तहत आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में भी लाखों आदिवासियों के घरों तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे जिलेभर में शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पेयजल की आपूर्ति होगी.

मिशन जल-जीवन योजना के तहत सर्वे का काम शुरू

'मिशन जल जीवन'योजना के तहुत सर्वे काम शुरू

शुरुआत में इस परियोजना के तहत सर्वे सहित पेयजल आपूर्ति के लिए स्रोतों का पता लगाने का काम शुरू हो चुका है. जिले के पेटलावद विकासखंड के लाखों ग्रामीणों को योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए माही नदी पर बने डैम का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए PHE विभाग (Public Health Engineering Department ) ने कार्य योजना बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसे स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों को मिशन जल जीवन योजना मिशन के तहत उनके घर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.

हैंडपंप पर आश्रित लोग

ये भी पढ़ें-जल जीवन मिशन: प्रदेश के 28 फीसदी लोगों के घर में ही है नल कनेक्शन, 606 गांवों में है जल संकट

हैंडपंप पर आश्रित लोग

झाबुआ जिले में फिलहाल जल जीवन योजना पूरी तरह से क्रियान्वित नहीं हो पाई है. जिले में बड़ी आबादी अभी भी पानी के लिए हैंडपंप और अन्य पेयजल स्त्रोतों पर आश्रित है.

मीलों सफर तय करते लोग

ये भी पढ़ें-हर घर तक पानी पहुंचाना है लक्ष्य, मिशन के रूप में निभानी होगी जिम्मेदारीः मंत्री सुखदेव पांसे

क्या है मिशन जल जीवन ?

  • जल जीवन मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में पाइप जलापूर्ति (हर घर जल) सुनिश्चित करना है.
  • जल जीवन मिशन की प्राथमिकता देश भर के सभी हिस्सों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है.
  • इस मिशन के तहत कृषि में फिर से उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन, भू-जल पुनर्भरण और घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए स्थानीय बुनियादी ढांचे के निर्माण पर भी ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-'2024 तक पानी की समस्या से मिलेगी निजात, पीएम बोले- 3.5 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details