झाबुआ। केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण हिस्सों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए'मिशन जल जीवन' चालू किया है. इस प्रोजेक्ट की प्राथमिकता के आधार पर देश के हर गांव तक पानी पहुंचाने के लिए काम युद्ध स्तर पर होता दिखाई दे है. इस मिशन के तहत आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में भी लाखों आदिवासियों के घरों तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे जिलेभर में शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पेयजल की आपूर्ति होगी.
'मिशन जल जीवन'योजना के तहुत सर्वे काम शुरू
शुरुआत में इस परियोजना के तहत सर्वे सहित पेयजल आपूर्ति के लिए स्रोतों का पता लगाने का काम शुरू हो चुका है. जिले के पेटलावद विकासखंड के लाखों ग्रामीणों को योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए माही नदी पर बने डैम का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए PHE विभाग (Public Health Engineering Department ) ने कार्य योजना बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसे स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों को मिशन जल जीवन योजना मिशन के तहत उनके घर तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जल जीवन मिशन: प्रदेश के 28 फीसदी लोगों के घर में ही है नल कनेक्शन, 606 गांवों में है जल संकट