मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ पर चढ़ा चुनावी रंग, बीजेपी- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने अपने- अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया रोड शो

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले पर राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े स्टार प्रचारक झाबुआ में अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

By

Published : Sep 30, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

झाबुआ पर चढ़ा चुनावी रंग

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. झाबुआ विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी के बीच है. कांग्रेस ने इस सीट पर दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने युवा चेहरे के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. कांतिलाल भूरिया केंद्र और राज्य में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. भाजपा के भानु भूरिया छात्र राजनीति से चुनावी मैदान में हैं. भानु भूरिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में दो बार से जिलाध्यक्ष रहे हैं. उनके पास युवाओं की लंबी टीम है, जिसके चलते पार्टी ने उन पर भरोसा किया है.

झाबुआ पर चढ़ा चुनावी रंग

झाबुआ में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल, संस्कृति-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल सहित दर्जन भर से ज्यादा विधायकों ने कांतिलाल भूरिया के पक्ष में जनसभा और रोड शो किया. वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गुमान सिंह डामोर, कृष्ण मुरारी मोघे, अंतर सिंह आर्य, विधायक चेतन कश्यप सहित बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने प्रत्याशी भानुप्रिया के पक्ष में चुनावी अभियान की शुरुआत की.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details