भगवान के दर्शन के साथ लोगों ने मनाया मकर संक्रांति का पर्व, बच्चों ने की पतंगबाजी - kite flying on Makar Sankranti
झाबुआ में मकर संक्रांति पर लोगों में पतंगबाजी का उत्साह देखा गया, तो वहीं मंदिरों में पूजा-पाठ और भगवान को तिल के लड्डुओं का भोग लगाया गया.
मकर संक्रांति पर खास पूजा
झाबुआ। मकर संक्रांति का पर्व झाबुआ में धूमधाम से मनाया मनाया जा रहा है. यहां जिला प्रशासन ने ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया है, जिसके चलते शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं. छुट्टी होने के कारण लोगों में भी मकर संक्रांति को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर मंदिरों में सुबह विशेष आरती और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया.