मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MLA रिपोर्ट कार्ड: देखिए, थांदला विधायक के दावों पर जनता का जवाब

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से विधायक वीर सिंह भूरिया ने बताया विकास कार्यों का रिकॉर्ड.

special-talk-with-jhabua-distric-thandla-assembly-mla
थांदला विधायक के दावों पर जनता का जवाब

By

Published : Jan 28, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 2:27 PM IST

झाबुआ। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है. सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई हैं. झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा से विधायक वीर सिंह भूरिया ने एक साल के कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र की जनता के लिए कितने विकास कार्य और व्यवस्थाएं बनाई हैं, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने विधायक से खास बात चीत की. वहीं विधायक वीर सिंह भूरिया के कार्यकाल पर जनता ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कहा कि अभी एक साल हुआ है, लिहाजा विकास की संभावना बनी हुई है. वहीं कुछ लोगों ने पूर्ववर्ती शिवराज सिंह सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुए विधायक के कार्यकाल को खराब बताया है.

थांदला विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर विधायक से खास बातचीत

अस्पताल की समस्या पर विधायक का जवाब

विधायक ने बीजेपी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हैं. दिग्विजय सिंह की सरकार के समय सभी व्यवस्थाएं हुआ करती थीं, लेकिन 15 सालों में यहां ना ही नर्सों की भर्ती की गई न ही डॉक्टर्स की. उन्होंने कहा जो भी कमी है वो अब कांग्रेस की सरकार पूरी कर रही है.

थांदला विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर विधायक से खास बातचीत

राणापुर और मेघनगर कॉलेज की बिल्डिंग पर विधायक का निशाना

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राणापुर और मेघनगर में दो नए कॉलेज खोले थे, लेकिन ये कॉलेज पांच सालों से स्कूल बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं. इस पर विधायक भूरिया ने कहा है कि मेघनगर कॉलेज के लिए वहां के प्रचार्य को वो जमीन दिखा चुके हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा.

अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या व्यवस्थाएं करेंगे विधायक

विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता के लिए सिंचाई की पूरी व्यवस्था है. साथ ही उनके क्षेत्र के लोगों की जो भी मांग होगी उसको पूरा किया जाएगा.

यूरिया की समस्या पर विधायक का जवाब

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब जगह यूरिया भेजती है और उन्होंने सभी यूरिया केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार प्रदेश में यूरिया नहीं भेजती है तो वो उसकी दोगली नीति है.

अपकमिंग परियोजनाएं

वर्तमान में सरकार की परियोजनाएं क्षेत्र तक पहुंचाने पर विधायक ने कहा कि उन्होंने सर्वे करवा लिया है और मंत्रियों से बात भी की है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details