मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: एसपी ने ली जिले भर के बैंकर्स की बैठक, सुरक्षा रखने के दिए निर्देश - Jhabua SP Meeting

13 अगस्त को थांदला में निजी बैंक कर्मचारियों के साथ लूट की घटना के बाद बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने जिले भर से आए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की है.

एसपी ने ली जिले भर के बैंकर्स की बैठक
एसपी ने ली जिले भर के बैंकर्स की बैठक

By

Published : Aug 19, 2020, 7:01 PM IST

झाबुआ। 13 अगस्त को थांदला में निजी बैंक कर्मचारियों के साथ लूट की घटना के बाद बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने जिले भर से आए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बैंकों में बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियों के बारे में चर्चा की है. इस दौरान एसपी ने सभी बैंक अधिकारियों को बैंकों में सीसीटीवी फुटेज और बैंक में काम करने वाले अस्थाई कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं.

बैंक अधिकारियों के साथ होने वाली घटना और एटीएम के साथ बैंकों में होने वाले आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को जिले भर से बैंक अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया था.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. एसपी ने सभी बैंक अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैंक की शाखा और एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए और उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराने की भी बात कही है.

एसपी ने कैस वैन के मूवमेंट की जानकारी संबंधित थाने पर देने और कैस वैन में जीपीएस के जरूरी मोबाइल नंबर के साथ-साथ जरूरी सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. बैंकों में होने वाले आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करने और सुरक्षा मापदंडों के साथ बैंकों का संचालन करने के निर्देश पुलिस की ओर से दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details