मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP ने लोगों से की कानून हाथ में नहीं लेने की अपील, अफवाहों से बचने की दी सलाह - पुलिस प्रचार-प्रसार

शहर में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए झाबुआ एसपी विनीत जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.

झाबुआ एसपी ने लोगों से अपील की

By

Published : Sep 10, 2019, 8:25 AM IST

झाबुआ। मॉब लिंचिंग की बड़ी घटनाओं का असर आदिवासी बहुल झाबुआ में भी दिखाई दिया. शहर में इस तरह के इक्का-दुक्का मामले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों पेटलावद थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के शक में 5 लोगों को बंधक बनाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस सतत रूप से थाना और चौकी क्षेत्र के स्कूलों, सामाजिक संगठनों ने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जानी वाली अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है.

झाबुआ एसपी ने लोगों से अपील की
झाबुआ एसपी विनीत जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए शहर के लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी जैसे मामले फिलहाल अब तक झाबुआ में सामने नहीं आए हैं, फिर भी ऐसी कोई जानकारी किसी भी जिलेवासी को मिले, तो वह कानून हाथ में लेने के बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे. लोग धैर्य रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करने पर किसी की भी जान जा सकती है, साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details