झाबुआ। कोविड-19 से निपटने के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग जुटा है, बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे. इस बीच झाबुआ के परिवार ने कोविड-19 पर एक नाटक बनाया. जिसके जरिए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है.
कोविड-19 पर 22 सदस्यों के परिवार ने बनाया नाटक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल - झाबुआ न्यूज
झाबुआ जिले के करवड़ गांव में रहने वाले एक परिवार ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर एक नाटक तैयार किया. जिसके जरिए वे लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और घर से बेवजह बाहर निकलने के बारे में होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं.
झाबुआ जिले के करवड़ गांव के परिवार ने अपने नाटक में कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान और लोगों को बचाव के तरीके बताए हैं. जिसमें कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है. नाटक के जरिए लोगों को समझाइश दी गई है कि अगर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जाएगा तो कोरोना का खतरा देश में बढ़ता जाएगा.
करवड़ गांव के श्रीमाल परिवार में 22 सदस्य हैं. इन सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर ही नाटक को शूट किया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि झाबुआ जिले में लॉकडाउन सख्त किया गया. जबकि प्रशासन भी लोगों से लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.