मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,नगर भ्रमण पर निकले भगवान - मेघनगर

झाबुआ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रीकृष्ण मंदिरों लगी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 24, 2019, 10:39 AM IST

झाबुआ। देश भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है,इसके साथ ही जिले में भी ये पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही श्रीकृष्ण मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही,जो शाम होते-होते बड़ी संख्या में बदल गई. मेघनगर में भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई, जो गणेश मंदिर से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से साईं चौराहा पहुंची.

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

शोभायात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान श्री कृष्ण को पालने में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान बाल कृष्ण के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर अंचल के अलग-अलग शहरों में माखन मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माखन मटकी फोड़ने वाली टीम को हजारों रुपए की इनामी राशि पुरस्कार में दी गई.

झाबुआ में राजवाड़ा चौक मेघनगर में दशहरा मैदान, भंडारी चौक साईं चौराहा, और आजाद चौक पर माखन मटकी फोड़ का आयोजन किया गया. थांदला के मुख्य बाजार में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया वहीं पेटलावद में पुराने बस स्टैंड पर माखन मटकी फोड़ का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details