झाबुआ। 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार खत्म होने में महज 24 घंटे बचे है. इससे पहले गुरुवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जनसभाओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं ने लोकतंत्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
पश्विम बंगाम में टीएमसी ने कर दी है लोकतंत्र की हत्या- शिवराज सिंह चौहान
गुरुवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जनसभाओं को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं ने लोकतंत्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राणापुर पहुंचे और बाद में थांदला विधानसभा क्षेत्र के थांदला में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से विधानसभा चुनाव में हुई गलती को न दोहराने की अपील की. वहीं पूर्व सीएम ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं ने लोकतंत्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा में प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. शिवराज ने उनकी सरकार में बनाई गई योजनाओं को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद करने पर इसे तानाशाही रवैया बताया. किसानों के कर्ज माफी पर शिवराज ने कहा कि यदि प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वे कमलनाथ को प्रदेश में घुसने नहीं देंगे और उनकी ईट से ईट बजा देंगे. कांग्रेस की बैंड बजाने की ट्रेनिंग पर तंज कसते हुए कहा कि जनता 19 मई को कांग्रेस का बैंड बजाएगी.